रैपिड एंटीजन टैस्ट में 7 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

एसके शर्मा। हमीरपुर
जिला हमीरपुर में मंगलवार देर शाम को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं आरटी-पीसीआर टैस्ट में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 57 सैंपल लिए गए, जिनमें से 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में लंबलू क्षेत्र के गांव गुढवीं 45 वर्षीय महिला, चैकी जमबाला क्षेत्र के गांव क्रस्ट की 12 वर्षीय लडक़ी और 27 वर्षीय व्यक्ति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरेड़ी का 51 वर्षीय व्यक्ति और सरकाघाट के चोलथरा क्षेत्र के गांव चमयोलका की 47 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवक शामिल है। भोरंज उपमंडल के गांव बडैहर की 70 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।