शिक्षकों को सरकार ने दिया तोहफा, 707 टीजीटी पदोन्नत होकर बने स्कूल प्रवक्ता न्यू, देखें पूरी लिस्ट

उच्च शिक्षा निदेशालय ने जारी की सूची

उज्जवल हिमाचल। शिमला

लबें अरसे से पदोन्नति की मांग कर रहे शिक्षकों को सरकार ने तोहफा दे दिया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने 707 टीजीटी को पदोन्नत कर स्कूल प्रवक्ता न्यू बना दिया है। शनिवार शाम को निदेशालय ने 469 टीजीटी आट्र्स और 236 टीजीटी साइंस की पदोन्नति सूची जारी की। पदोन्नति देने के साथ इन शिक्षकों के तबादले भी कर दिए गए हैं। निदेशालय ने सभी पदोन्नत शिक्षकों को सात मई तक पद ग्रहण करने के आदेश दिए हैं। इस अवधि में पद नहीं संभालने वालों की पदोन्नति रद्द कर दी जाएगी। पदोन्नत शिक्षकों को 10300-34800 का पे स्केल और 4200 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।

यहां देखें पूरी लिस्ट arts

यहां देखें पूरी लिस्ट science

पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता छठी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को वे विषय पढ़ाएंगे, जो उन्होंने यूजी के दौरान पढ़े हैं। इसके अलावा जमा एक और जमा दो कक्षा में उन विषयों को पढ़ाएंगे जो विषय शिक्षकों ने पीजी के समय पढ़े हैं। पदोन्नत शिक्षकों को अनिवार्य तौर पर जमा एक और जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को भी पढ़ाना पढ़ेगा। निदेशक ने बताया कि जिन शिक्षकों के तबादले अभी सामान्य क्षेत्रों में हुए हैं, उन्हें भविष्य में दुर्गम और जनजातीय क्षेत्रों में भी सेवाएं देनी होंगी।

उधर, राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने पदोन्नति सूची जारी करने के लिए सरकार और शिक्षा विभाग का आभार जताया है। पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता छठी से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को वे विषय पढ़ाएंगे जो उन्होंने यूजी के दौरान पढ़े हैं। इसके अलावा 11वीं और 12वीं कक्षा में उन विषयों को पढ़ाएंगे जो विषय शिक्षकों ने पीजी के समय पढ़े हैं। पदोन्नत शिक्षकों को अनिवार्य तौर पर 11वीं और जमा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी पढ़ाना होगा। निदेशक ने बताया कि जिन शिक्षकों के तबादले अभी सामान्य क्षेत्रों में हुए हैं, उन्हें भविष्य में दुर्गम और जनजातीय क्षेत्रों में भी सेवाएं देनी होंगी।