ज्वालामुखी मन्दिर में चैत्र नवरात्रों पर चढ़ा 78 लाख नकद चढ़ावा

सोना चांदी व विदेशी मुद्रा भी अर्पित

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी मंदिर में चैत्र माह के नवरात्र सुख शांति से सम्पन्न हो गए हैं। प्रसाशन की व्यापक व्यस्थाओं के कारण नवरात्रों में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रही और श्रद्धालुओं (devotees) ने दिल खोल कर चढ़ावा चढ़ाया। एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की चैत्र नवरात्रों के 10 दिनों में भक्तो द्वारा 78 लाख 21 हजार 209 रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया।

यह भी पढ़ेंः मंडी में दर्दनाक सड़क हादसा, 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत

इसके अलावा लगभग 1 लाख 40 हजार श्रद्धालु दर्शनों को पधारे। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने 09 ग्राम 500 मिली ग्राम सोना व 4 किलो 792 ग्राम चांदी व 33 अमेरिकन विदेशी मुद्रा भी भक्तो द्वारा अर्पित की गई। उन्होंने बताया नवरात्रों में लंगर व्यवस्था भी सही रही और श्रद्धालुओं को तीन समय के भोजन की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था, यातयात, पार्किंग व सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से भी असमाजिक तत्वों (antisocial elements) पर नजर रखी गई। पुजारी वर्ग व प्रसाशन के समावेश से नवरात्र शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।