नैना देवी में रज्जू मार्ग रोपवे सेवा श्रद्धालुओं के लिए फिर से हुई शुरू

Rajju Marg ropeway service resumed for devotees in Naina Devi
नैना देवी में रज्जू मार्ग रोपवे सेवा श्रद्धालुओं के लिए फिर से हुई शुरू

बिलासपुरः लगभग 2 सप्ताह की वार्षिक रिपेयर के बाद विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में रज्जू मार्ग रोपवे सेवा श्रद्धालुओं के लिए फिर से शुरू हो गई। हालांकि एनुअल रिपेयर के चलते माता की मंदिर को जाने वाली रज्जू मार्ग रोपवे सेवा पिछले लगभग 15 दिनों से बंद थी।

जिसे रिपेयर के बाद विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है और श्रद्धालु एवं पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। जिसकी देखरेख के लिए कंपनी के जीएम इंजीनियर एस चौधरी भी मौजूद रहे।

रोपवे के प्रतिनिधि आरआर श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि रज्जू मार्ग सेवा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कार्यरत है और यह सेवा पिछले कई वर्षों से चली आ रही है।

यह भी पढ़ेंः रावमा विद्यालय नूरपुर में एड्स दिवस पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

उन्होंने कहा कि इस रोपवे रज्जू मार्ग की रिपेयर का कार्य वार्षिक रूप से किया जाता है और पिछले कुछ दिनों से यह कार्य चल रहा था। जिस कारण लगभग 2 सप्ताह तक श्रद्धालु पर्यटकों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया

उन्होंने कहा कि कंपनी ने विधिवत रूप से रिपेयर का कार्य पूर्ण कर लिया है और अब यह पूरी तरह से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चालू कर दी गई है।

इस मौके पर पटना बिहार से आए श्रद्धालुओं ने भी रोपवे सेवा के बारे में बताया और कहा कि बहुत ही रोमांच से भरपूर सेवा है और श्रद्धालुओं को प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा देखने को मिलता है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।