विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

सुरेंद्र जम्बाल। बिलासपुर

आज भारी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। गर्मियों का मौसम शुरू होते ही श्री नैना देवी जी में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

माता जी के मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ है सुबह 4:00 बजे ही खोल दिए गए श्रद्धालु सुबह 4:00 बजे से ही लंबी-लंबी कतारों में लगकर माताजी के दर्शन कर रहे हैं और आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

रविवार को छुट्टी होने के कारण देश के कोने-कोने से जैसे कि पंजाब,हरियाणा, दिल्ली, यूपी इन सभी राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।

भारी भीड़ के चलते आज मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा ने भी मंदिर का निरीक्षण किया।

कर्मचारियों सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता के दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है और श्रद्धालुओं लिए पीने के पानी की साफ सफाई की उचित व्यवस्था की गई है।