शहीदी दिवस पर 86 लोगों ने किया रक्तदान

एसके शर्मा। हमीरपुर

शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर मंगलवार को यहां बचत भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी और रंगस की इंकलाब संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में अन्य संस्थाओं इंकलाब ब्लड डोनर्स, नादौन केयर फाउंडेशन, अमर शहीद अंकुश ठाकुर सेवा समिति, हमीरपुर ब्लड डोनर, शहीद भगत सिंह युवा मंडल रंगस, शहीद भगत सिंह युवा मंडल पुडियाल, युवा शहीद भगत सिंह युवा मंडल सौर और शहीद भगत सिंह युवा मंडल पनिहारी ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

शिविर का शुभारंभ उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष देवाश्वेता बनिक ने किया। शिविर में कुल 86 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। 8 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान एक बहुत ही पुनीत कार्य है और इससे हमारे शरीर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है। रक्त देने के बाद हमारे शरीर में इसकी तुरंत भरपाई हो जाती है। इसलिए हमें किसी भी तरह की घबराहट के बगैर रक्तदान करना चाहिए।

कार्यक्रम के जिला समन्वयक इंकलाब संस्था के अध्यक्ष पुनीत उप्पल ने बताया कि शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर निफ्फा संस्था द्वारा देशभर में 1500 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें 90000 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य तय किया गया है, जो कि अपने आप में एक वल्र्ड रिकॉर्ड होगा। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर एडवोकेट रोहित शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। शिविर में एडीएम जितेंद्र सांजटा, सहायक आयुक्त आरके ठाकुर, नादौन केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष शुभम कपिल, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य संजीव कुमार सेठी, इंकलाब संस्था के उपाध्यक्ष अंकुश परमार, सचिव अजय शर्मा, मनोज, पंकज चावला, रोहित, अरुण, विशु, अक्षय और अन्य गणमान्य लोग भी
उपस्थित रहे।