87 शराब की पेटियां सहित तीन अरेस्ट

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के अंतर्गत पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अवैध शराब की बड़ी मात्रा को प्रदेश के अलग अलग इलाकों में खपाने का मंसूबा पुलिस नें सफल नहीं होने दिया। अल सुबह पुलिस नें कार्यवाही करते हुए 2 अलग अलग गाड़ियों से कुल 87 पेटियां शराब की बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर ये बड़ी कार्रवाई  की गई है। एक टेंपू को चकमोह के जबली क्षेत्र में रुकवाकर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 22 पेटियां शराब की बरामद की गई। इसके अलावा बिझड़ी चौकी प्रभारी पूर्ण भगत अपनी टीम के साथ एबीसी चौक पर सुबह 5 बजे मौजूद थे तथा उन्होंने एक ट्राले को रुकने का इशारा किया। जब ट्राले की तलाशी ली गई तो उसमें से 65 पेटियां शराब की बरामद की गईं। खास बात ये है कि दोनों जगहों से पकड़ी गई शराब केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए अधिकृत थी। इस शराब को प्रदेश में अवैध रूप से बेचकर माफिया का चांदी कूटने का इरादा था लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उनके मंसूबे कामयाब न हो पाए।
एसएचओ बड़सर मस्त राम नाईक का कहना है कि बिझड़ी व चकमोह क्षेत्र में पुलिस नें कुल 87 पेटियां शराब बरामद की है। 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।जहां से उन्हें 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।