विकास करवाने में असफल रहे स्थानीय विधायक : काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की ओर जनसंपर्क अभियान के तहत गांव बोहड़क्वालू में पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने बताया की ठाकुर जयराम सरकार का हर गांव व शहर में विकास के लिए करोड़ों रुपए पहुंचा रही है। उन्हाेंने कहा कि बोहड़क्वालू सड़क के लिए नया कांगड़ा से नंदरूल, राजल, बोहड़क्वालू, टल्ला, डाका पलेरा व गाहलियां गांव तक सड़क को चौड़ा करने के लिए 16 करोड़ रुपए व प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री हर घर में नल जल योजना के तहत 3 करोड़ रुपए दिए, जिससे चंगर क्षेत्र की प्यास बुझेगी व जलाड़ी, खर्ट, राजल, बोहड़ क्वालू को बंडेर खड्ड पर बनने वाले पुल के लिए 3.43 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू के साथ बोहड़ क्वालू पंचायत की प्रधान राखी देवी, उपप्रधान काहन सिंह, बीडीसी सदस्य सनेह लता, पंच व पूर्व बीडीसी चेयरमैन रोशन लाल, महिला मंडल, युवा मंडल व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा के चुनावों में अपनी जमानत गवां चुके कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से 23685 मतों से हार चुके हैं। कांग्रेस की दुर्गति कर चुके हैं। उन्हाेंने कहा कि विधायक यह क्याें नहीं बताते की अब पंचायत चुनावों में प्रधान, उपप्रधान, पंचों, बीडीसी व जिला परिषद चुनावों में और बीडीसी चेयरमैन, वाइस चेयरमैन के चुनावो में बुरी तरह से प्रस्त हो चुके हैं।

विधायक जनता को क्याें नहीं बता रहे हैं कि हार के क्या कारण है। विधायक की हार के कारण जनता बता रही हैं। विधायक के कांगड़ा में 10 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास नाम की कोई योजना नहीं ला सके। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र विकास के लिए तरस रहा है। जनता खुद व खुद कह रही है की ठाकुर जयराम सरकार ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रूपए का विकास का पिटारा खोला है और कांगड़ा में अब करोड़ों का विकास हो रहा है, लेकिन जयराम सरकार द्वारा पैसा दिया जा रहा है, अब विधायक बोलने से शर्मा रहे हैं।

क्योंकि इन के कार्यकाल में पैसा नहीं आया और विकास करवाने में विफल रहे। पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने गांव बोहड़ क्वालू में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बोहड़ क्वालू से संध-डडोली हार की सड़क का निर्माण किया जाएगा व पठियार गांव में नया टैंक भी बनाया जाएगा। गांव बोहड़ क्वालू में नया टैंक बन चुका है। नए टैंक से नई पाइप लाइन बिछा कर गांव सिरमणि तक पानी दिया जाएगा।