कांगड़ा में ओमीक्रोन के 9 और डेल्टा के 28 मामले आए सामने, अलर्ट पर प्रशासन…

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 42 सैंपल जांच के लिए कांगड़ा साइट लैब भेजे गए थे। रैंडम भेजे गए सैंपल में से 37 में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की पुष्टी हुई है। जिसमें 28 डेल्टा म्यूटेशन और 9 मामले ओमीक्रोन के हैं। इसमें एक विदेशी भी शामिल है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि रूटीन सैंपलिंग में उक्त मामले सामने आया हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सभी लोगों की रिकवरी हो चुकी है और सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
वहीं, स्वस्थ्य विभाग ने ओमीक्रोन के मामले सामने आने के बाद लोगों से भी सचेत रहने की अपील की है। स्वस्थ्य विभाग ने जिला कांगड़ा के लोगों से कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालन करने का आग्रह किया है। ताकि इस संक्रमण से सुरक्षित तरीके से निपटा जा सके। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के अन्य अस्पतालों में कोविड संक्रमण से निपटने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति में अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम तक जिला कांगड़ा में 371 नए कोविड के मामले सामने आए हैं। जिसमें से 59,528 कंफर्म केस हैं। इसमें से 56,681 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 1636 पहुंच चुकी है। इस संक्रमण के कारण अब तक 1206 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।