देश में ओमिक्रोन के मिले 9 और मामले, 32 हुई कुल संख्या

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्‍ली

देश में ओमिक्रोन के नौ और केस मिले हैं, जिससे देश में कोरोना के नए वैर‍िएंट के मामलों की संख्‍या बढ़कर 32 हो गई है। जानकारी के अनुसकर दो मामले गुजरात के जामनगर में जबकि सात नए केस महाराष्‍ट्र में पाए गए हैं। मुंबई में तीन नए केस, पिंपरी चिंचवड़ में चार केस पाए गए हैं। इसके साथ ही महाराष्‍ट्र में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 17 हो गए हैं। जामनगर के नगर आयुक्त विजयकुमार खराडी ने बताया कि दोनों संक्रमित व्‍यक्ति एक यात्री के संपर्क में आए थे, जो जिम्बाब्वे से लौटा था। दिसंबर में इस यात्री को ओम‍िक्रोन से संक्रमित पाया गया था।

यह भी देखें : फसल बीमा से किसानों को मिलेगा भरपूर फायदा

अधिकारियों ने बताया कि महाराष्‍ट्र में मिले सात नए मामलों में से तीन मुंबई और चार पुणे जिला के पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) से हैं। पुणे में पाए गए संक्रमित सभी भारतीय मूल की नाइजीरिया से आई तीन महिलाओं के संपर्क में आए थे। तीनों महिलाओं में पहले ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। पुणे जिले में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची सहित महाराष्ट्र में ओमि‍क्रोन के सात नए मामले सामने आए हैं। यह बच्ची ओमिक्रोन से संक्रमित देश की सबसे कम उम्र की मरीज हो सकती है। गुजरात में भी ओमिक्रोन के दो नए मामले सामने आए हैं।