जिला कांगड़ा में आज 97 कोविड टीकाकरण केंद्र

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

जिला कांगड़ा कोविड टीकाकरण के लिए प्रशासन द्वारा 97 टीकाकरण केंद्रों में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को
कोरोना टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। उपायुक्त कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल ने बताया 97 केंद्रों में टीकाकरण की सुविधा आज रहेगी। सभी लोग जिन्होंने ने टीकाकरण नहीं करवाया है वह नजदीकी केंद्रों में जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि एक दूसरे कि सुरक्षा के लिए ज्यादा भीड़ बनाने के बजाय दो गज दूरी नियम का पालन करें और सभी लोग मास्क पहने, हाथों को सैनिटाइज करें।

उन्होंने बताया कि भवारना, थुरल, खैरा, धीरा, सुलह, गढ़, नौरा, फरेड़, बोदा, घराणा, खड़ोट, परौर, चंबी, डाडासीबा, टैरेस, गरली, नैहरणपुखर, ढलियारा, सेहरी, कस्बा कोटला, रक्कड़, बारी, स्वाणा, फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, भड़मार, तलाड़ा, बरोट बनाल, भडियाली, लठियाली, चटेहड़, लरहूं, लोहारा, नूरपुर, शाहपुर, फरसेठगंज, डोहब, महेरना, औढ़र, कैरी, रैहलू, ब्रंज, भड़ियाड़ा, सामुदायिक भवन धर्मशाला, जोनल अस्पताल धर्मशाला, टंडन क्लब कांगड़ा, दाड़ी, पुराना कांगड़ा, रजियाणा, कोहाला, शिला, पलैरा, तकीपुर, खनियारा, लंज, नौशहरा, लाइब्रेरी टांडा, पालमपुर, इंदौरा, हगवाल, पराल, तियोड़ा, मोहटली, शेखुपुर, खुंड़ियां, खबली, चौखाट, बोहणभाटी, देहरा, लगडू, शिवनाथ, नगरोटा बगवां, चामुंडा, सनेहड़, लिल्ली, धलूं, योल, बराना, बड़ोह, बैजनाथ, मतलाहड़, भलाड़, चलबाड़ा, जवाली, नगरोटा सूरियां, मसरूर, कोटला, कुठेड़, बिलासपुर, सकड़ी, धार कलरु, अमलेला में टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।