नए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी एबीवीपी

प्रदेश भर में शिक्षण संस्थानों में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

लोकतन्त्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव में मतदान के लिए युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के मकसद से एबीवीपी प्रदेश में जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है। एबीवीपी नए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद शिक्षण संस्थानों सहित प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाएगी। मंडी जिला के सुन्दरनगर में एबीवीपी की प्रदेश समीक्षा योजना बैठक में जहां साल भर के लिए एबीवीपी ने कार्य योजना बनाई वहीं नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रणनीति तय की गईं।

एबीवीपी के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि छात्र संगठन एबीवीपी छात्रों के मुद्दे को लेकर लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए युवाओं को जागरूक करेगा। देश निर्माण में युवाओं की भूमिका काफ़ी अहम है इसलिए लोकतन्त्र के इस पर्व में युवाओं को आगे आकर मतदान करना चाहिए और औरों को भी जागरूक करना चाहिए।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया अभियान

2019 के लोकसभा चुनावों में भी एबीवीपी ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया था इस बार भी एबीवीपी नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान शूरू करेगा। जिसमे की ” रन फॉर वोट” “प्रथम बार वोट देने वाले युवाओं के सम्मेलन” “20 लाख पर्चा वितरण” नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पूरे प्रदेश में मतदान के लिए जागरुकता अभियान” चलाने जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...