चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर उठे सवाल, 50 प्रतिशत आवेदन रद्द

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। हमीरपुर

पशुपालन विभाग हमीरपुर के तहत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 12 पदों को भरने के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं। 50% से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए गए हैं, जिस वजह से अब इस चयन प्रक्रिया पर सवालिया निशान लग गया है। वहीं, पशुपालन विभाग हमीरपुर के अधिकारियों का तर्क है कि भर्ती के विज्ञापित नियमों और प्रावधानों के अनुसार ही प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है, जबकि अभ्यर्थियों का तर्क है कि उनके आवेदन फोटो न होने की वजह से रिजेक्ट किए गए हैं जबकि आवेदन फॉर्म पर फोटो बाद में भी स्वीकृत किए जा सकते थे।

पशुपालन विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक डॉ मनोज ने बताया कि हमीरपुर जिला में 12 पदों के भरने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।उन्होंने बताया कि सामान्य अनारक्षित वर्ग से 3, 2 पद ओबीसी वर्ग से एवं 1 पद दिव्यांग कोटे से, 2 पद इकोनॉमिक वीकर सेक्शन, 2 पद पूर्व सैनिकों के लिए, 1 पद स्पोर्ट्स कोटे से भरा जाना था, जबकि 1 पद ओबीसी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के कोटे से भरा जाना है। उन्होंने कहा कि लगभग 2100 आवेदन इन पदों के लिए विभाग के पास आए थे। उन्होंने कहा कि 1079 आवेदन को स्वीकृत कर लिया गया था, जबकि 1021 आवेदन कमियों की वजह से रद्द कर दिए गए थे उन्होंने बताया कि अधिकतर आवेदन फॉर्म में फोटो न होने की वजह से रद्द किए गए थे।