हवलदार राजवीर को मिला पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड

एसके शर्मा। हमीरपुर

श्रीनगर के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान छह आतंकियों को मौत के घाट उतारने वाले हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले सीआरपीएफ के हवलदार राजवीर सिंह को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड से नवाजा गया। बुधवार को दिल्ली में आयोजित वीरता सम्मान समारोह में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र से नवाजा, जबकि मेडल राष्ट्रपति के हाथों दिया जाना है। देश के सिर्फ दो जवानों का चयन इस अवार्ड के लिए हुआ था।

गांव मालग, उपतहसील कांगू जिला हमीरपुर के राजवीर सिंह पुत्र कुमी चंद को यह अवार्ड देने की इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर की गई थी। कांगू स्कूल से पढ़ाई करने के बाद राजवीर वर्ष 2003 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए। वह वर्तमान में राजस्थान के माउंट आबू में बतौर हवलदार सेवारत हैं। यह सम्मान उन्हें 25 नवंबर, 2018 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के शोपियां में आतंकवादियों के खिलाफ चले ऑपरेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मिला है।

इस ऑपरेशन में उन्होंने आईईडी ब्लास्ट करने वाले एक्सपर्ट पाकिस्तानी आतंकी समेत छह दहशतगर्दों को मार गिराया था। राजवीर सिंह को यह अवार्ड मिलने से सीआरपीएफ में निरीक्षक पद पर सेवारत पालमपुर निवासी कर्मवीर सिंह कटोच और राजवीर के परिवारजनों में खुशी की लहर है।