पीएम मोदी को सिर्फ चुनावी बेला में आती है हिमाचल की याद

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

प्रदेश कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता देवेंद्र बुशैहरी ने कहा कि पीएम मोदी को सिर्फ चुनावी बेला में हिमाचल की याद आती है। इसके अलावा वह हिमाचल के हितों की अनदेखी करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गुजरात के बाद हिमाचल को दूसरा घर कहते हैंए लेकिन आपदा के समय मोदी को हिमाचल की याद नहीं आई। प्रदेश में पिछले साल प्राकृतिक आपदा से 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा शासित राज्यों में आपदा आई होती तो पीएम करोड़ों रुपए का खजाना खोलते।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में बड़े बड़े वायदे किए थे लेकिन आज वह उन वादों की बात नहीं करते और देश की जनता को गुमराह कर राममंदिर के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता गुमराह नहीं होने वाली है और उन्हें सत्ता से बेदखल करने वाली है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें