व्यक्ति की मौत से मचा हड़कंप

एस के शर्मा। बड़सर

जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज में ग्राम पंचायत टिकरी मिन्हासा के गांव संगरवाड़ से 67 वर्षीय व्यक्ति की अस्पताल में मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार 67 वर्षीय व्यक्ति जोकि लंग कैंसर से पीड़ित था व जिसका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। यह व्यक्ति एक्स सर्विसमैन था और पिछले 2 महीनों से दिल्ली में ही अस्पताल में उपचाराधीन था। लॉक डाउन चलने के कारण इस व्यक्ति को वहीं पर रखा गया था। 4 दिन पहले ही इसे भोरंज इसके घर में वापस भेजा गया। लेकिन शनिवार रात को लगभग 10 बजे व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हुई। जिसके बाद उसे भोरंज अस्पताल में लाया गया लेकिन वहां पर इसकी मौत हो गई । जिससे अब भोरंज प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है, क्योंकि व्यक्ति की ट्रैवलिंग हिस्ट्री दिल्ली की है। तो कहीं ना कहीं यह डर बना हुआ है कि कहीं यह व्यक्ति भी कोरोना से संक्रमित तो नहीं हुआ था।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियातन के तौर पर आज सुबह ही व्यक्ति के घर जाकर कोविड-19 के लिए सैंपल इकट्ठे कर लिए हैं। सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं क्योंकि अभी तक यह मौत कैंसर के कारण हुई मानी जा रही है। लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर सैंपल ले लिए गए हैं। इस बात का पता रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा ।उधर भोरंज अस्पताल के बी एम ओ डॉ ललित कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति को कैंसर था जिसका इलाज दिल्ली में चला हुआ था। 4 दिन पहले ही यह व्यक्ति वापस आया था। जिसे होम क़वारन्टीन किया हुआ था लेकिन कल रात सांस की दिक्कत होने से व्यक्ति की मौत हो गई । कोरोना संक्रमण को लेकर व्यक्ति के सैंपल ले लिए गए हैं । यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि व्यक्ति कहीं कोरोना संक्रमित तो नही था ।