सड़क पर गिरी पीपल के पेड़ की बड़ी टहनी, टला बड़ा हादसा

एमसी शर्मा। नादौन

जिला हमीरपुर के नादौन बस अड्डे के निकट टांक मार्केट में उस समय बड़ा हादसा टल गया। जब यहां स्थित अंबेश्वर महादेव मंदिर के साथ सटे पीपल के पेड़ की बड़ी टहनियां एनएच व बाजार जाने वाले मार्ग पर आ गिरी। आसपास के दुकानदारों गौरव जैन, रमेश जैन, सुनील जैन, नवीन पुरी, अक्षित, नीरज व सौरव आदि ने बताया कि नादौन ज्वालामुखी एनएच के साथ सटे इस पेड़ के नीचे मंदिर भी स्थित है, जहां दिनभर लोग माथा टेकने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही कि यह पेड़ सुबह 5:30 बजे के करीब गिरा। उस समय जहां एक और लोगों की आवाजाही कम थी वहीं एनएच पर भी वाहनों की आवाजाही कम थी, क्योंकि एनएच पर इस स्थल के निकट सड़क तंग होने के कारण दिनभर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।

ऐसे में यहां दिन के समय यदि यह पेड़ गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसलिए दुकानदारों की सूचना पर नगर पंचायत द्वारा इस पेड़ को हटवा कर अब रास्ता साफ कर दिया गया है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि सड़क किनारे लगे पेड़ों का निरीक्षण किया जाए ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।