ब्रेंकिग : रावी में गिरी गाड़ी, बाल-बाल बचे 3 यात्री

शैलेश शर्मा। चंबा

जाको राखे साइयां मार सके न कोय, यह कहावत आज दोपहर को देखने को मिली। अभी थोड़ी देर पहले राख और बग्गा के बीच में एक कैंपर गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ। जिसने गाड़ी नंबर एचपी 73 1018 जोकि ईश्वर कुमार प्रीना की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार इस गाड़ी में 3 यात्री सवार थे और गनीमत यह रही कि यह गाड़ी करीब दो सो फुट नीचे कई पल्टे खाती हुई रावी नदी के किनारे दो टुकड़ों में भी बट गई । इस गाड़ी में बैठे तीनों लोग सुरक्षित बताए जा है। और उन तीनों घायलों चंबा के जवाहरलाल नेहरू मैडिकल कॉलेज उपचार के लिए रखा गया है और वह तीनों सुरक्षितहैं