36.62 ग्राम हेरोइन के साथ दाे गिरफ्तार, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। इंदाैरा

शुक्रवार की मध्य रात्रि को थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य भद्रोया चौक के पास पेट्रोलिंग के दौरान वहां पर खड़ी पंजाब नंबर की स्कार्पियो गाड़ी व उसके बाहर खड़े दो व्यक्तियों को रात के समय वहां पर रुकने बारे पूछा तो गाड़ी के बाहर खड़े व्यक्ति एक दम गाड़ी में बैठने लगे, तो इन दोनों को पुलिस ने संदेह के आधार पर काबू किया व गाड़ी में अंदर बैठे दो अन्य व्यक्ति एकदम गाड़ी को भगा कर ले गए।

काबू किए गए व्यक्तियों से 36.62 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। इन व्यक्तियों के पहचान लवप्रीत सिंह पुत्र जसपाल सिंह वासी गांव अब्दाल तहसील मजीठा, जिला अमृतसर पंजाब व डिंपल महाजन पुत्र रवि कुमार गांव बेगोवाल तारागढ़, तहसील व जिला पठानकोट के रूप में हुई है काबू किए इन दो व्यक्तियों व मौका से गाड़ी भागकर ले जाने वाले दो अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 21, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत डमटाल थाना में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ पर पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया के ये व इनके साथी अमृतसर से हेरोइन लाकर पंजाब व हिमाचल के अन्य क्षेत्रों में हेरोइन की सप्लाई करते थे।