जनता की उम्मीदों से अधिक बढ़कर ट्रस्ट ने किया कार्य : घनश्याम शर्मा

कार्तिक। बैजनाथ

राष्ट्रीय पेंशनर्स संघ अध्यक्ष व कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष ने संसाल स्थित स्वामी रामानंद जी रिलिजियस एंड चैरिटबल ट्रस्ट का दौरा कर मुकुट नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। स्वामी रामानंद जी रिलीजियस एवं चैरिटेवल ट्रस्ट के महासचिव राजेश शर्मा ने उन्हें चुन्नी पहनाकर सम्मानित किया। घनश्याम शर्मा ने आश्रम में कार सेवा की तथा कहा कि पिछले लगभग दो महीने से कोविड-19 केयर सेंटर बैजनाथ के लिए भोजन उपलब्ध करवाने के लिए स्वामी रामानंद जी रिलीजियस एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की जमकर सराहना की और कहा कि जनता की उम्मीदों से अधिक बढ़कर इस ट्रस्ट ने कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट और उसकी सहयोगी युवा आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं और लोगों को धार्मिक और आर्थिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए। घनश्याम शर्मा व नवनीत डोगरा ने स्वामी रामानंद जी रिलीजियस एवं चैरिटेबल ट्रस्ट को कोविड-19 केयर सेंटर भोजन उपलब्ध करवाने के लिए अपनी तरफ से नगद पांच- पांच हजार रुपए की सहायता की। घनश्याम शर्मा के साथ महाकाल के पुजारी राम, गोकुल ठाकुर, नवनीत डोगरा, राकेश नेगी, राकेश भारद्वाज, राजीव कपूर आदि भी उपस्थित थे।