कार चालक ने बृद्ध को कुचला मौत, आरोपी गिरफ्तार

एस के शर्मा । हमीरपुर

उपमंडल बड़सर में शनिवार दोपहवाद तेज रफ्तार गाड़ी के नीचे आने से एक 80 साल के बृद्ध की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को कब्जे में ले लिया है व पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ग्यारहग्रां के प्रधान किशोरी लाल पुत्र भंडारी राम गांव चंबेह शनिवार को पंचायत कार्य के चलते बड़सर से हरसौर की तरफ अपनी ऑल्टो गाड़ी एचपी 21बी 8641 को लेकर जा रहा था कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे एक टयाले से जा टकराई।

टक्कर में किशोरी लाल को मामूली चोटें आई हैं लेकिन उस टयाले के ऊपर आराम कर रहे भगत राम पुत्र जानकू राम उम्र 80 गांव कुर्याह गम्भीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि गाड़ी टयाले के ऊपर चढ़ गई। गनीमत रही कि वहां पर और लोग नहीं बैठे हुए थे, जहां घटना घटी है। वहीं सामने सहकारी सभा समिति सस्ते राशन का डिप्पु है ,जहां पर लोग राशन लेने पहुंचे हुए थे। उन लोगों ने गाड़ी के नीचे से भगत राम को निकाल और घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल बड़सर ले जाया गया। जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया, लेकिन दर्द सहन नहीं कर पाने के कारण रास्ते में ही भगत राम ने दम तोड़ दिया व उसकीमौत हो गई।

पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि किशोरी लाल को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं भगत राम की मौत की खबर सुनकर आसपास ले गांव में शौक की लहर दौड़ गई है। भगत राम की दो वेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। आज दिन तक भगत राम ने बृद्धा पेंशन भी नहीं लगवाई थी। वह सरकार के ऊपर बोझ नहीं बनना चाहते थे। इस उम्र में भी वह मेहनत करके पेट भरते थे। उधर एसएचओ बड़सर मस्त राम नाईक ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण कार चालक ने एक बृद्ध व्यक्ति को कुचला है। जिसकी चंडीगढ़ ले जाते समय मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि कार चालक ग्राम पंचायत ग्यारहग्रां का प्रधान है। उसे विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौपा दिया जाएगा।