एक पिता ने अपने ही बेटे को चिट्टे के साथ पुलिस को सौंपा, कायम की मिसाल

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के भराड़ी थाना क्षेत्र में चिट्टे के साथ अपने बेटे को पुलिस के हवाले करके एक पिता ने मिसाल कायम की है। प्रदेश का यह ऐसा पहला मामला है। इसमें परिजनों ने खुद पुलिस का सहयोग दिया है। बता दें कि गांव पपलाह के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन ने उसे फोन किया कि उसका बेटा अपने साथ 3 पंजाबी लड़के लेकर घर आ गया है और वे बहुत ज्यादा शोर कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही वह अपनी बहन के घर पहुंचा तो बेटे के कमरे में 3 लड़कों को बैठे हुए पाया। जब उनसे यहां आने का कारण पूछा तो तीनों उसके बेटे के साथ भाग गए। उन्हें तलाश करते हुए देर रात करीब 2 बजे गाहर पुल के नजदीक पहुंचे तो उसका बेटा उन तीनों लड़कों के साथ सड़क के किनारे बैठा मिला। जब शिकायतकर्ता ने उन्हें पकड़ लिया व बेटे की तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक पारदर्शी लिफाफा मिला। जिसके अंदर पाऊडर नुमा हल्के भूरे रंग का पदार्थ था।
व्यक्ति अपने लड़के व तीनों अन्य लड़कों जो गांव कुंडे पिंड तहसील व जिला फिरोजपुर पंजाब के निवासी हैैं। सबको कार में बिठाकर भराड़ी थाना ले गया। वहां पुलिस ने जब उस पैकेट की जांच की तो उसमें 1,20 ग्राम चिट्टा पाया गया। पुलिस थाना भराड़ी में युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें