अपराधिक गतिविधियों पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक का हुआ आयोजन

A meeting was organized with the Superintendent of Police to curb criminal activities
अपराधिक गतिविधियों पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक (The Suprintendent of Police) के दफ्तर में एक अपराधिक मामलों को लेकर एक बैठक हर माह की तरह इस माह में सम्पन्न हुई। बैठक की शिरक्कत नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने की। नूरपुर जिला पुलिस के तहत नूरपुर, ज्वाली, इन्दौरा व फतेहपुर थाने आते है।

ज्वाली डीएसपी के साथ-साथ सभी थाना चौकीयों के प्रभारी भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने अपराधिक गतिविधियों की रिपोर्ट सभी थाना चौकीयों व थानों से ली तथा इनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया। जो बैठक में स्टाफ द्वारा उठाई गई।

अपराधिक गतिविधियों पर अकुंश लगाने के लिए कुछ निर्देश भी दिए। बैठक में आरएफएसएल के डाक्टर विजय व हितेष सिंह व सिविल नागरिक अस्पताल के डॉक्टर तुषार ने भी बैठक में अपने विचार रखे। बैठक में फौरेसिंक व साइबर अपराध पर खुलकर बात की गयी।

इस पर कैसे अकुंश आज के दौर में लगाया जाये। युवाओं को नशे के खिलाफ पुलिस सामुदायिक योजना के माध्यम से जागरुक करने के लिए भी निर्देश दिए। वहीं यातायात पर भी अकुंश लगाने हेतु नसीहत दी ताकि दुरघटनाआंे के मामलों में नूरपुर जिला पुलिस रेंज में अकुंश लगाया जा सके।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में लीगल हो भांग की खेती इसके लिए बनाई गई कमेटी

नूरपुर जिला पुलिस में फतेहपुर ज्वाली थानों की रेंज में नशा माफियों के खिलाफ सख्ती करने के आदेश दिये है। नूरपुर व इन्दौरा थानों की रेंज में पुलिस की नारकोटिक्स टीम ने अवैध खनन माफियों व नशा माफियों की कमर तोडने की जो रणनीति अपनाई है। उसके परिणाम अव धरातल पर जनता में आने लगे है।

जिसकी एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने तारीफ करते हुए कहा कि इस मामले में विधायकों का भी सहयोग लिया जायेगा। बैठक में धरातल पर अच्छा काम करने वाले अफसरों व जवानों के मनोबल को कायम रखने हेतु नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने पहली बार सम्मानित किया।

इस बैठक की अध्यक्षता मदनकांत नूरपुर जिला पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक ने की। नूरपुर में डीएसपी की पोस्ट काफी समय से खाली है, जिसका काम नूरपुर जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन कांत देख रहे है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।