एक नई सोच…! जो कबाड़ से बना देती है जुगाड़

उज्ज्वल हिमाचल। डाडासीबा

शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल नांगल चौक में साप्ताहिक गतिविधियों के अंतर्गत कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं ने बेकार चीजों का प्रयोग करके नई सुंदर चीजें व विज्ञान के मॉडल बनाए जिनको सभी के द्वारा बहुत सराहा गया। इसके अलावा संज्ञा व उनके रूपों का व्याख्यान चार्ट के माध्यम से किया गया।

इसके अतिरिक्त नर्सरी कक्षा के नन्हे मुंन्हो के द्वारा सुंदर कविताओं का वाचन किया गया व दैनिक क्रियाएं जैसे हंसना, नाचना,खाना,खेलना इत्यादि को सुंदर हाव -भाव के द्वारा पेश किया गया। जिसने सबको मंत्र मुक्त कर दिया। स्कूल प्रबंधक मलकीत सिंह राणा व राजेश राणा ने बच्चों के द्वारा की गई गतिविधियों की प्रशंसा की व उन्हें भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें