शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल ने मनाया विश्व एड्स दिवस

उज्ज्वल हिमाचल। डाडासीबा

कार्यक्रम का शुभारंभ साइंस टीचर मुनीश कुमार ने अपने स्वागती भाषण से किया। उन्होंने विद्यार्थियों को एड्स की बीमारी किस तरह आई तथा किस तरह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलती है, इसकी रोकथाम किस तरह की जा सकती है, की विस्तार से जानकारी दी। मैडम अनु वालिया ने एड्स से बचाव की जानकारी दी। इसके बाद विभिन्न कक्षाओं के बच्चों के भाषण मुकाबले करवाए गए।

यह भी पढ़ेंः S.M Eye hospital ने फ्री आईचेकअप कैंपों का किया आयोजन

चार्ट मेकिग में येलो हाउस ने पहला तथा ग्रीन हाउस ने दूसरा स्थान हासिल किया। स्लोगन लेखन में शगुन ने पहला और सारिका ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंत में स्कूल प्रबंधक मलकीयत सिंह राणा  ने विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनकी हौसलाअफजाई की।

ब्यूरो रिपोर्ट डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें