S.M Eye hospital ने फ्री आईचेकअप कैंपों का किया आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

S.M Eye hospital घुरकड़ी के सौजन्य से 10 से ज्यादा फ्री आईचेकअप कैंपों का आयोजन किया गया है। S.M Eye hospital के निर्देशक व चीफ आईसर्जन डॉ. संदीप महाजन ने बताया कि पिछले दो महीनों में S.M Eye hospital घुरकडी के सौजन्य से 10 से ज्यादा फ्री आई चैकअप कैंपों का आयोजन किया गया है। यह कैंप जिला कांगड़ा व जिला हमीरपुर के दूर दराज के क्षेत्रों में आयोजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह कैंप विभिन्न क्षेत्र जैसे कि बड़ोह, कंडी, सददूं, अंद्रेता, दूघेरा, पद्दर, पालमपुर, दुरंग इत्यादि क्षेत्रों में आयोजित किए गए हैं।

S.M Eye hospital घुरकड़ी की टीम में ऑपथेल्मीक ऑफिसर अमिताभ छाबड़ा, सुनीत राणा, प्रणब डढ़वाल व सहयोगी स्टाफ में रविन्दर कुमार, सूरज प्रकाश सभी ने मिलकर लगभग 1500 मरीजों की आंखों का निरीक्षण किया है। उन्होंन बताया कि निरीक्षण के दौरान जो मरीजों की बीमारियां सामने आई उन बीमारियों से संबंधित दवाईयां भी के सौजन्य से मुफ्त वांटी गईं। इन कैंपों में ज्यादातर मरीजों की आंखों के निरिक्षण के दौरान आंखों की विभिन्न बीमारियां सामने आईं जैसे सफेदमोतिबिंद, कालामोतिबिंद आंखों के पर्दे से संबंधिम बीमारियां हैं। इन बीमारियों से संबंधित मरीजों का इलाज कांगड़ा स्थित घुरकड़ी में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः सवालों के घेरे में नगर निगम, निर्माण के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार

S.M Eye hospital के निर्देशक डॉ. संदीप महाजन ने बताया कि जो मरीज गरीबी रेखा से नीचे व जिनकी वितीय स्थिति खराब है। उनका इलाज हिम केयर स्वास्थ्य बीमा योजना व आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जा रहा है। उनका ये भी कहना है कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिला स्थलों में मुफ्त आईचेकअप कैंपों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य, प्रदेश के हर नागरिक की आंखों की रोशनी को बचाना है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश का कोई भी नागरिक आंखों की रोशनी से वंचित न रहे व दृष्टिहीन ना हो। उन्होंने कहा कि 10 से ज्यादा फी आईचेक अप कैंपों के लिए सभी समाज सेवियों व पंचायत क्षेत्रों के लोगों ने डॉ. संदीप महाजन का इन कैंपों के आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें