4.5 करोड़ की लूट में आया नया मोड़, पुलिस ने बरामद किया 4 किलो सोना

उज्जवल हिमाचल। मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के सतना जिले में में पूर्व मंत्री बृजेंद्रनाथ पाठक के भाई श्रवण पाठक के फार्म हाउस में 4.5 करोड़ की लूट के मामले में एक और नया मोड़ आ गया है। श्रवण पाठक ने शिकायत में बताया था कि वारदात के समय उनके यहां से 3 किलो सोना और 3 करोड़ रुपए नकद लुटेरे ले गए थे। पुलिस ने 3 किलो सोना और 2 करोड़ 24 हजार रुपये बरामद कर लिए थे। लेकिन अब करीब दो महीने के बाद पुलिस ने दो और आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब आरोपियों के पास से एक किलो सोना और 7 लाख रुपये जब्त किए हैं। इस मामले में अभी करीब 65 लाख रुपये बाकी रह गए हैं, जिन्हें अभी बरामद करना बाकी है। दो आरोपियों में एक से एक किलो सोना और 2 लाख नकद और दूसरे आरोपी से 5 लाख रुपये की नकद मिले हैं।

अब इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी जाएगी। बता दें, यह पूरा मामला 24 मार्च 2021 का है। इस दिन श्रवण कुमार पाठक पिता स्व. मूलचन्द्र पाठक निवासी चाणक्यपुरी काॅलोनी सतना ने बाबूपुर चैकी प्रभारी दिनेश बघेल को सुबह करीब 9.45 बजे सूचना दी। उन्होंने बताया था, शिवपुरवा मगरेह घर में लमारी में रखे 3 करोड़ रुपए नकद व 3 किलोग्राम सोना (3 सिल्ली) रात करीब 2 बजे चार बदमाश चैकीदार को बंधक बनाकर लूट ले गए। थाना प्रभारी कोलगवां को इसे अवगत कराने के बाद मौके पर एसपी, एएसपी, सीएसपी घटना स्थल पर आए। उन्होंने घटना स्थल पर जांच की। इस बीच श्रवण पाठक के आवेदन पर थाना कोलगवां में 4 आरोपियों के खिलाफ धारा 394 भादवि के अंतर्गत अप क्र 412ध्21 केस दर्ज किया गया। वारदात का खुलासा करना पुलिस के लिए किसाी चुनौती से कम नहीं था। आईजी और डीआईजी ने ऑपरेशन 36 नाम देकर 36 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जांच में लगा दिया। सभी टीम सक्रिय होकर 36 घंटे के अंदर 6 आरोपी और 2 करोड़, 24 लाख, 61 हजार, 5 सौ रुपये नकदऔर 3 किलो सोना व लूट में प्रयुक्त 3 बाइक बरामद हुई।  एसपी ने बताया है कि पाठक फार्म हाउस में पड़ी डकैती के मामले में नकदी कम बरामद हुई है, बल्कि एक किलो सोना ज्यादा बरामद हो गया है। वहीं, 25 से 30 लाख की रकम अभी बरामद होना बाकी है। एजेंसियां गोपनीय तरीके से जांच कर रही हैं। ऐसे में एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को भेज दी है।