पंचायत चौकीदारों के लिए जल्द बनाई जाए स्थायी पॉलिसी

संघ ने बैठक कर प्रदेश सरकार से की मांग

एसके शर्मा । हमीरपुर  

प्रदेश में ग्राम पंचायतों में काफी लंबे अरसे से पंचायत चौकीदार में सेवाएं दे रहे है। लेकिन आज दिन तक पंचायत चौकीदार के लिए कोई स्थायी पॉलिसी नहीं बन पाई है और उन्हें नाममात्र वेतन दिया जा रहा है । जिसके चलते चौकीदार संघ में काफी रोष पनप रहा है। चौकीदार संघ बड़सर के प्रधान दीप राम ने बताया कि पूरे प्रदेश में ही हमारे सहयोगी न मात्र के वेतन पर सेवाएं दे रहे हैं। कई तो पिछले 30 -35 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं और रेगुलर नहीं हो पाए हैं। ऐसा नहीं कि इन चौकीदार संघ ने इसमें पर प्रदेश सरकार से मांग न की हो।

जब भी कोई सरकार बनती है या फिर पुरानी हो, हमेशा ही इन चौकीदार संघों ने सभी सरकारों से मांग की है। लेकिन अब की बार पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से इन लोगों को काफी आस जगी है। बड़सर क्षेत्र के संघ के प्रधान दीप राम, निक्कू राम, राजकुमार, मलकीत सिंह, बलवंत सिंह, संजय कुमार, कौशल कुमार, तारा देवी, मंगलेश कुमारी अमृति देवी, रोशनी देवी, ब्रह्म दास, रामपाल सहित अन्य चौकीदारों ने एक सुर में प्रदेश सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित से गुहार लगाई है कि जल्द ही पंचायत चौकीदारों के लिए स्थायी नीति बनाई जाए। जिससे कि इस महंगाई के जमाने में यह परिवार अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि मात्र 5300 में अपने परिवार का इन लोगों के लिए भरण पोषण करना आसान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार हमें विश्वास है कि हमारे लिए पॉलिसी बनाएगी, जिससे कि हमारा भविष्य सुरक्षित हो।

उधर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि प्रदेश के सभी पंचायतों में काम कर रहे चौकीदारों का मामला उनके ध्यान में है व शीघ्र ही इनके लिए स्थायी पॉलिसी बनाई जाएगी।