कांगड़ा जिले में केले का पेड़ चोरी करने का अजब-गजब मामला आया सामने

Banana tree with yellow ripe bananas ready to be eaten.

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा

कांग़ड़ा में घर के पिछे से केले का पेड़ चोरी होने का मामला सामने आया है। केले के पेड़ के चोरी होने के इस विवाद में दोनों ही पक्ष पुलिस विभाग से हैं, शिकायतकर्ता जहां सेवा में है, वहीं आरोपी सेवानिवृत हो चुका है। दोनों पक्षों में लगातार भिड़ंत होने से पड़ोसी भी परेशान हैं। वहीं, कार्रवाई ना करने पर पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि मामला एसपी दफ्तर तक भी पहुंचा था। अब कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। इससे पुलिस की भी किरकिरी हुई है।
जब पुलिस अपने ही मुलाजिम की शिकायत पर कार्रवाई ना करे, तो आम जनता की शिकायतों पर क्या कार्रवाई होगी, इसका अंदाजा आप सहज लगा सकते हैं। मामला जिला कांगड़ा से जुड़ा है, जहां पर केले के पेड़ की चोरी की शिकायत पर कोर्ट के आदेश अब पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के सकोह क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस विभाग में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया है कि पुलिस विभाग से ही सेवानिवृत्त पड़ोसी ने 18 सितंबर की रात उसके घर के पिछले हिस्से में लगे केले का पेड़ चुरा लिया। दावा है कि चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और इसी आधार पर धर्मशाला थाना में अपने पड़ोसी के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज करने की शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। बाद में एसपी कार्यालय में भी शिकायत पत्र सौंपा तो भी सुनवाई नहीं हुई और फिर शिकायतकर्ता को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय ने सुनवाई के बाद तुरंत पुलिस को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए।

पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में तनातनी पहले से ही चल रही है और दोनों ने पहले से ही एक-दूसरे के खिलाफ कई शिकायतें दे रखी हैं। इनमें से कई मामले फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन हैं। आपसी झगड़ों के चलते आसपास के पड़ोसी भी परेशान हैं। धर्मशाला थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।