एनडीए में में महिला कैडेटों के शामिल होने पर बोले सेना प्रमुख ने कही ये बात

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

भारतीय सेना में महिलाओं को कमीशन मिलने पर देश में काफी उत्साह है, इससे भारतीय सेना को एक नई ताकत मिली है। इस अवसर पर सेना के महिला कैडेटों की परेड को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के प्रमुख एम. एम नरवाणे ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी उनका स्वागत उसी निष्पक्ष खेल और व्यावसायिकता के साथ करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हम महिला कैडेटों को एनडीए पुणे में में शामिल करेंगे और मुझे यकीन है कि वे पुरुष कैडेटों की तरह अच्छा प्रदर्शन करेंगी।

यह लैंगिक समानता की दिशा में पहला कदम है और देश में हुई ऐसी सभी पहलों में सेना हमेशा सबसे आगे रही है। बता दें कि आज भारतीय सेना के प्रमुख एम. एम नरवाणे ने महाराष्ट्र के पुणे में पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। सेना प्रमुख ने खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 141वें पाठ्यक्रम की पासिंग आउट परेड की समीक्षा की है। जानकारी के अनुसार यह चौथी पासिंग आउट परेड है, जो कोरोना मानदंडों के तहत आयोजित हुई है। कोरोना महामारी प्रतिबंधों के चलते अकादमी ने पिछले तीन परेडों के लिए मेहमानों और मीडिया को आमंत्रित नहीं किया था।