हजारों विद्यार्थियों के भविष्य पर लटकी तलवार, जानें क्या है ममाला

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

आंतरिक मूल्यांकन के चक्कर में सरदार पटेल विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों के हजारों विद्यार्थियों के भविष्य पर तलवार लटक चुकी है। एसपीयू ने बीए पहले साल का आधा अधूरा परीक्षा परिणाम तो घोषित कर दिया है लेकिन इंटरनल असेसमेंट यानी आंतरिक मूल्यांकन जिन छात्र-छात्राओं के अंक नहीं मिले उनका रिजल्ट अभी तक लटका हुआ है। इसमें प्रदेश के कई जिलों के हजारों छात्र.छात्राएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में हो सकती है बारिश

बताया जा रहा है कि कॉलेजों में सबसे अधिक मंडी, कुल्लू, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा के कॉलेज शामिल हैं। और सबसे अधिक कांगड़ा, मंडी और चंबा के कॉलेजों के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम इसी कारण अभी तक लटका हुआ है। छात्र.छात्राओं के रोजाना दिक्कतों को देखते हुए सरदार पटेल विवि मंडी ने संबंधित सभी कॉलेजों को एक बार फिर से पत्र लिखकर कहा है कि इन कॉलेजों के सभी संबंधित प्रधानाचार्य जल्द से जल्द आंतरिक मूल्यांकन प्रस्तुत करें।

ब्यूरो रिपोर्ट मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें