एक ऐसा मंदिर जहां होती है हर मनोकामना पूरी!

A temple where every wish is fulfilled!
एक ऐसा मंदिर जहां होती है हर मनोकामना पूरी!

उज्जवल हिमाचल। चंबा
पूरे देश में आजकल माता के नवरात्रे चल रहे हैं। ऐसे में हर कोई व्यक्ति मंदिर में माथा टेककर मां का आशीर्वाद लेने जरूर जाता है। आज हम अपने दर्शकों को चंबा में स्थापित 1100 वर्ष प्राचीन भटालून मंदिर के दर्शन करवाने जा रहे है। जहां पर बहुत सारे श्रद्धालू माता के दरबार में पहुंचकर उनका आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है।

चंबा के वरिष्ठ लोग बताते है कि चंबा (Chamba) के महाराजा साहिल वर्मन ने जब चंबा रियासत को 10वीं सदी में बसाया था तो इससे भी सौ वर्ष पूर्व माता शक्ति जालपा माता के भटालून के इस मंदिर का निर्माण 9वीं शताब्दी में पहले से ही हो चुका था। ऊंची पहाड़ी और चील के बड़े-बड़े पेड़ांे के मध्य पर बने इस जालपा माता मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है। इस मंदिर को देखने और माता का आशीर्वाद लेने हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग आते जाते रहते है।

यह खबर पढ़ेंः बजंतरियों की देव ध्वनि पर देवनाद का हुआ भव्य आयोजन

इस प्राचीन मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि चंबा में बना यह जालपा माता का मंदिर जो कि 10 बीघा जमीन में निर्मित है। उन्होंने बताया कि यह मंदिर अन्य मंदिरों की अपेक्षा सबसे पुराना है, जिसको की 11 सौ वर्ष पूर्व पहले निर्माण किया गया था।

उन्होंने बताया कि इस मंदिर की हालत दयनीय होने पर हमारे संस्था वा अन्य लोगों के सहयोग से इस मंदिर की पक्की छत के साथ मंदिर तक जाने वाले रास्ते को ठीक से बनवाया गया है ताकि आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

उन्होंने बताया कि खासकर नवरात्रों में यहां बहुत बड़ा पूजा अर्चना के साथ लंगर का आयोजन किया जाता है और माता का प्रसाद ग्रहण करने हजारों की संख्या में लोग इस मंदिर में आते है और प्रसाद के साथ मां का आशीर्वाद भी प्राप्त करते है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।