ऊना: स्कूल मैदान में पलटा टाइलों से भरा ट्रक, चपेट में आई स्कूली छात्रा

उज्जवल हिमाचल। ऊना

होशियारपुर मार्ग पर स्कूल के पास तीखे मोड़ पर गुरुवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूल के मैदान में पलट गया, जिसमें एक स्कूली छात्रा ट्रक की चपेट में आ गई। जिसे गंभीर हालत के चलते क्षेत्रीय अस्पताल रैफर किया गया। सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट के पास गुरुवार सुबह 9 बजे एक टाइलों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूल के मैदान में पलट गया। जिसमें स्कूल की 7 वीं कक्षा की छात्रा चपेट में आ गई। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर छात्रा को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में छात्रा को गगरेट सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां प्रथम उपचार देने के बाद उसे गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल रैफर किया गया।

छात्रा की पहचान खुशबू पुत्री विजय कुमार निवासी वार्ड नं 4 गगरेट के रूप हुई है, जिस समय हादसा हुआ छात्रा स्कूल के मैदान में खड़ी थी कि अचानक एक तेज रफ्तार टाइलों से भरा ट्रक स्कूल के मैदान में जा घुसा। ट्रैफिक इंचार्ज रमेश चंद ने हादसे की जगह ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस तैनात कर दी है। ट्रक चालक टाइल लेकर कहां जा रहा था और यह हादसा कैसे हुआ यह अभी ट्रक चालक के बयान के बाद ही साफ हो पाएगा।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब इस स्थान पर हादसा हुआ हो इससे पहले भी कई बार इस स्थान पर ट्रक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं तो वहीं आस-पास के घर व दुकानों को भी अपनी जद में ले चुके हैं।