चंबा: तड़ग्रां गांव में दिनदहाड़े दिखे तीन भालू, लोगों में दहशत का माहौल

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा जिले की भड़ियांकोठी पंचायत के तड़ग्रां गांव के साथ लगते जंगल में गुरुरवार दोपहर को तीन काले भालू देखे गए। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर अन्य लोगों को भी सचेत कर दिया। तड़ग्रां के साथ लगते भड़ियां कोठी और झणेई गांव के लोग भी भालुओं के आतंक से सहम गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ये भालू गांव के आसपास पिछले कई दिन से मंडरा रहे हैं। कुछ दिन पहले भालुओं ने खेतों में मवेशियों के लिए रखे चारे को तहस-नहस कर दिया।

हालांकि, अभी तक इन भालुओं ने किसी पर हमला नहीं किया है। लेकिन, समय रहते उन्हें गांव से दूर नहीं भगाया गया तो आने वाले समय में कोई भी अनहोनी हो सकती है। वनमंडलाधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि भालुओं को रिहायशी बस्ती से दूर भगाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे अकेले शाम को अपने घरों से बाहर न निकलें।