कुल्लू: बंजार में आग की भेंट चढ़ा 3 मंजिला मकान, लाखों का नुकसान

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल के तहत आने वाले पलाहच क्षेत्र में एक मकान में आग लगने से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। जानकारी के अनुसार बीती देर शाम को 71 वर्षीय चंदी देवी पत्नी शिवराम निवासी त्रिशला डाकघर पलाहच के मकान में अचानक आग लग गई। तीन मंजिला लकड़ी का मकान पूरी तरह जल गया है। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। लिहाजा इस आग घटना में करीब पांच लाख के नुकसान होने का आकलन किया जा रहा है।

मकान की निचली मंजिल में पशुओं को बांधते थे तथा उपरी मंजिल में खुद रहते थे। इस आग की घटना से हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन प्रभावित परिवार को आर्थिक नुकसान हुआ है। राजस्व विभाग की तरफ से फौरी राहत के तौर पर पांच हज़ार की राशि दी गई है। जानकारी के अनुसार आग के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। लिहाजा आग की घटना के बाद अब प्रभावित परिवार के सिर से छत उड़ गई है। ऐसे में अब सर्द रातें कैसे कटेंगी, इसको लेकर परिवार परेशान है