डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल की कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। बुधवार शाम करीब 6 बजे एक गर्भवती महिला की डिलीवरी के बाद मौत हो गई। गर्भवती महिला आरती (32) अर्की बखालग की रहने वाली थी, जो कि बीती शाम ही अर्की से रेफर होकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंची थी। डिलीवरी होने के करीब आधे घंटे के बाद महिला की मौत हो गई, लेकिन बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। फिलहाल मृतक महिला का शव परिजनों को नहीं सौंपा गया है। जिसको लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

परिजन धर्मपाल गौतम और सुरेंद्र पाठक ने बताया कि बुधवार शाम 6 बजे के बाद डिलीवरी के आधे घंटे के बाद ही महिला की मौत हो गई। लेकिन अभी तक उसका पोस्टमार्टम नहीं करवाया जा सका है। परिजनों का कहना है कि वे बीती रात से अभी तक परेशान हैं, लेकिन स्वास्थ्य और पुलिस विभाग का कोई भी अधिकारी उनकी सुध नहीं ले रहा है। नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद महिला की मौत हुई है, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज की और पोस्टमार्टम करवाने की बात कही, लेकिन वीरवार सुबह 10 बजे तक भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। परिजनों ने प्रशासन पर लेटलतीफी के आरोप लगाए हैं।

वहीं, इस मामले को लेकर जब वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमित सूद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बुधवार को शाम के समय अर्की बखालग से आई एक महिला पेशेंट की डिलीवरी के करीब आधे घंटे बाद मौत हो गई थी। जिसको देखते हुए पोस्टमार्टम करवाना जरूरी था। उन्होंने कहा कि यदि गर्भवती महिला की डिलीवरी के बाद या डिलीवरी के समय मौत होती है तो ये अनिवार्य है कि पोस्टमार्टम करवाया जाए। पोस्टमार्टम करना जरूरी होता है, ताकि मौत के कारणों का पता लग सके। उन्होंने कहा कि मृतक महिला के परिजनों की चिंता जायज है, लेकिन प्रशासन नियमों को ध्यान में रखकर ही कार्रवाई अमल में ला रहा है।