आम आदमी पार्टी की हुंकार: धर्मशाला नगर निगम चुनाव में उतारे प्रत्याशी

पहली सूची जारी , पालमपुर, मंडी और सोलन के लिए दो दिन में होगा ऐलान

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में चुनावी हुंकार भर दी है। पहली बार चार नगर निगमों के चुनाव में दमखम के साथ उतरने की तैयारी के बीच आप ने अपने कुछ चुनावी चेहरों की भी घोषणा कर दी है। मंगलवार को पार्टी ने धर्मशाला नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। पालमपुर, मंडी और सोलन नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी ने दो दिन के भीतर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। धर्मशाला के लिए जारी पहली सूची में पार्टी ने नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। वार्ड नंबर-1 से उर्मिला देवी, 6 नंबर से सवृत मल्होत्रा, वार्ड 8 से सिमरन, वार्ड 11 से सूरज शर्मा, वार्ड 13 से विशाल, वार्ड 14 से रजनी कुमारी, वार्ड 16 से अमर सिंह, वार्ड 17 से रचना कुमारी और वार्ड नंबर 15 से रिचा थापा को प्रत्याशी बनाया गया है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एसएस जोगटा ने बताया है कि सूबे में पहली बार आम आदमी पार्टी चुनाव लडऩे जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के अपने सफल फार्मूले पर हिमाचल के चारों नगर निगमों में काम करेगी।

कांग्रेस ने प्रवक्ताओं व मीडिया पेनालिस्टों को जिम्मेदारियां सौंपी

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की स्वीकृति के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने प्रवक्ताओं व मीडिया पेनालिस्टों को नगर निगमवार जिम्मेवारियां सौंप दी हैड्ड। प्रदेश कांग्रेस महासचिव संगठन रजनीश किमटा ने बताया कि रमेश चौहान, किरण धांटा व अमन सेठी को सोलन,दीपक शर्मा ,आरपी चोपड़ा,जगरूप सुखवाल व अश्विनी शर्मा को धर्मशाला, प्रेम कौशल व विजय डोगरा को पालमपुर और जय कुमार व श्रीमती इन्दु पटियाल को मंडी का दायित्व सौंपा गया है। किमटा ने बताया कि चार नगर निगमों में हो रहें चुनावों के दृष्टिगत मीडिया से बेहतर तालमेल और उन्हें पार्टी से संबंधित सूचनाएं देने के लिए इन्हें क्षेत्रवार जिम्मेवारी सौंपी गई है।

वाररूम कमेटी का गठन भी गठन

प्रदेश में चार नगर निगमों मंडी,सोलन,धर्मशाला व पालमपुर नगर निगम के चुनावों के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वाररूम कमेटी का गठन कर दिया है।इस कमेटी का प्रभारी कांग्रेस सचिव यशपाल तनाईक को बनाया गया है, जबकि वेद प्रकाश ठाकुर को रणनीति व क्रियान्वयन सुशांत कपरेट व रूपेंद्र ठाकुर चुनाव से संबंधित शिकायतों व कानूनी विषयों को देखेंगे।वेद शर्मा मीडिया को देखेंगे जबकि शशि बहल व ऊषा राठौर मेहता को समन्वय का कार्य सौंपा गया है।