प्रदेशाध्यक्ष की अगवाई में मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी

हरेक विधानसभा क्षेत्र के "आप" वॉलंटियर्स में भरा जा रहा जोश

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

अरसे से हिमाचल के संगठन निर्माण में जुटी आम आदमी पार्टी अब सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए बुलन्द हौसलों के साथ मैदान में उतर चुकी है। आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट अनूप केसरी, संगठन विस्तार समिति के चैयरमैन कैप्टन अजयवीर सिंह गिल, संगठन मंत्री श्री शेष पाल सकलानी एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रधान हिमाचल की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की पार्टी की कमेटियों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर आम आदमी पार्टी की विचारधारा व नीतियों को आम जनमानस तक पहुचाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

प्रेस के नाम जारी बयान में जानकारी सांझा करते हुए पार्टी प्रवक्ता कल्याण भंडारी ने बताया कि प्रथम चरण में पार्टी के शीर्ष नेता बिलासपुर, मंडी व कुल्लू जिलों की विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों को सवा साल से भी कम समय शेष रह गया है, ऐसे में आम आदमी पार्टी अभी से ही पूरे दमख़म के साथ चुनावी मैदान में उतरने की सियासी कदमताल कर रही है और जनमानस को पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतिओं से अवगत कराने की दिशा में आगे बढ़ रही है। नतीजतन बहुत संख्या में लोगों का पार्टी से जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है और आम आदमी पार्टी की ईमानदार, पारदर्शी व काम की राजनीति प्रोपगेंडा की राजनीति पर भारी पड़ रही है।

फलस्वरूप दूसरे दलों के लोग भी पार्टी में शामिल होने के लिए अंदरखाते संपर्क साध रहे हैं। भंडारी ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व उत्तराखंड, गोआ, पंजाब, उत्तर प्रदेश व गुजरात के साथ हिमाचल में भी चुनावों को लेकर कारगर रणनीति तैयार करने में दिन रात जुटा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इसी रणनीति के तहत गुजरात और पंजाब का सफल दौरा कर चुके हैं।

उत्तराखंड में लौकडॉन के चलते वर्चुअल माध्यम से वहां के सभी विधानसभा प्रभारियों से संवाद कर चुके हैं। प्रदेश संगठन के जनजागरण अभियान के बाद हिमाचल के प्रभारी श्री रत्नेश गुप्ता व सह-प्रभारी सचिन राय के नेतृत्व में “आप” के समस्त राज्य, जिला, ब्लॉक स्तर व विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ चर्चा के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सहित बड़े नेताओं को प्रदेश का दौरा करने का विधिवत न्योता भेजा जाएगा।ो