आप और कांग्रेस ने लगाई प्रदेश की महिला के वोट की कीमत

AAP and Congress put the cost of the vote of the women of the state
आप और कांग्रेस ने लगाई प्रदेश की महिला के वोट की कीमत

मंडीः हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के वोट की कीमत आम आदमी पार्टी द्वारा एक हजार और कांग्रेस पार्टी ने पंद्रह सौ रूपए लगाई है। पंजाब की वर्तमान परिस्थितियों से साफ है कि आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। हिमाचल में आप की गारंटियां नहीं चलने वाली हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी अपने 60 वर्षों के शासनकाल में सिर्फ जनता से झूठे वायदे और घोषणाएं कर झूठे सपने दिखाए गए हैं। यह बात शुक्रवार को राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय भारतीय जनता महिला मोर्चा महामंत्री इंदु गोस्वामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही।

इंदु गोस्वामी ने मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के जवाहर पार्क में आयोजित महिला सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित किए जा रहे महिला सम्मेलनों में महिलाओं का जोश, उत्साह और भागीदारी देखकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल में सरकार बनाने जा रही हैं। इंदु गोस्वामी ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी ने देश में 60 तथा प्रदेश में 50 वर्षों के कार्यकाल में कार्य किए होते तो पीएम नरेंद्र को विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं लाने की जरूरत नहीं पड़ती।

इंदु गोस्वामी ने कहा कि नाचन दौरे के दौरान उन्हें कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह द्वारा जनता के कंधों पर चढ़कर आने के बारे में जानकारी मिली थी। लेकिन भाजपा जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए जनता के दुखः दर्द को महसूस कर उसे दूर करने की कोशिश भी करते हैं। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य के पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने प्रदेश का बतौर मुख्यमंत्री कई बार प्रतिनिधित्व किया और अगर कांग्रेस सरकारों ने बेरोजगारी को लेकर कार्य किया होता तो आज उन्हें इस प्रकार से युवा रोजगार गारंटी यात्रा नहीं निकालनी पड़ती। इंदु गोस्वामी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर पर पूरा विश्वास है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।