‘आप’ डलहौजी ने महामहिम राज्यपाल को पत्र लिख कर राहत पैकेज देने की मांग रखी

तलविंदर सिंह। बनीखेत

आप पार्टी डलहौज़ी निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष मनीष सरीन ने महामहिम राज्यपाल को पत्र लिख कर कोरोना काल में आर्थिक मार सह रहे स्थानीय व्यवसाइयों के लिए राहत पैकेज की मांग रखी। पांच पन्नों के इस पत्र में सरीन ने कोरोना काल के पिछले सत्रह महीने में दिन प्रतिदिन व्यवसाईओं के संघर्ष का विवरण महामहिम के समक्ष पेश किया। अपने पत्र में उन्होंने सभी स्थानीय व्यवसाई जैसे रेढ़ी फड़ी, थोक विक्रेता, परचून विक्रेता, टैक्सी व बस ऑपरेटर, ट्रांसपोर्टर, रेस्टोरेंट व ढाबा चालक, दुकानदार, होटल मालिक इत्यादि को कोरोना काल की वजह से आई आर्थिक परेशानियों का विवरण किया। इसी के साथ इस मुश्किल दौर में अपनी उत्तरजीविता से जूझते व्यवसाई वर्ग के बैंकों द्वारा निरंतर किये जा रहे शोषण का भी ज़िकर किया।

इसी के साथ सरीन ने अपने पत्र में महामहिम को नौ सुझावी बिंदु पेश किये जिनके आधार पर क्षेत्र के सभी वर्ग के व्यवसाईओं के लिए राहत पैकेज की घोषणा की जा सकती है व बैंकों से होने वाले व्यर्थ मानसिक शोषण से भी बचा जा सकता है। पत्र के समापन में उन्होंने महामहिम से अपनी इस प्रार्थना पे शीघ्र संज्ञान लेने की उम्मीद जताई।