किराए वृद्धि के निर्णय का “आप” ने जताया विरोध

कार्तिक। बैजनाथ

आम आदमी पार्टी मंडल बैजनाथ की मीटिंग मंगलवार को मंडल अध्यक्ष अवतार जम्वाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वप्रथम पवन कुमार, मदन लाल, नीरज कुमार, मनोज भट्ट, राजू, प्यार चंद व अशोक कुमार ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा व दिल्ली में किए जा रहे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ज्यों ही चर्चा शुरू हुई, सभी ने एक स्वर में सरकार मंत्री मंडल द्वारा किए गए किराए वृद्धि के निर्णय का भारी विरोध जताया।

करोना काल में वस किराया कम से कम सात रुपए करना और 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी सीधा जनता की, जेब पर डाका व जनता पर भारी बोझ डालना है। आम आदमी पार्टी इसका पूर्ण विरोध करते हुए सरकार से अनुरोध करती है कि वह इस जन विरोधी फैसले को वापस लें। अन्यथा आम आदमी सड़कों पर उतरेगा। सरकार के तानाशाह रवैये को देखते हुए पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि वह आने वाले पंचायत चुनावों को लेकर जनता के बीच जाएगी व जिला परिषद से लेकर वार्ड पंच तक अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी।

इसकी प्रक्रिया आज से ही शुरू कर दी। जिला महासचिव सतीश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला, अवतार जम्वाल के नेतृत्व में एक टीम खड़ानाल पंचायत, पवन कुमार की अगवाई में एक टीम मझेरना पंचायत व एक टीम जीवन दास कि अगवाई में माहलपट्ट पंचायत के लिए बनाई गईं।

30 जुलाई तक अपनी अपनी पंचायत मैं कैंडिडेट का चयन कर आम आदमी पार्टी का प्रचार शुरू कर देंगी, जिसकी समीक्षा 30 जुलाई को होगी। इस अवसर पर जिला महासचिव सतीश शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अश्वनी व्यास, मंडल महासचिव राजेश वर्मा, रोशन लाल, सुरिंदर, मदन लाल, मदन जम्वाल, जीवन दास व परदेश उपाध्यक्ष सुशील कटोच विशेष रूप से उपस्थित रहे व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।