हिमाचल : पोस्ट कोड दो के करीब साढ़े छह हजार आवेदन हुए रद्द

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

 

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने दो पोस्ट कोड के करीब साढ़े छह हजार आवेदन रद्द कर दिए हैं। फॉर्म भरने में जिन लोगों ने गलती की है और समय से फीस का भुगतान नहीं किया था उनके आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं।

यह भी पढ़े : अश्लील फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा

रिजेक्ट आवेदनों की सूची आयोग ने अपनी साइट पर अपलोड कर दी है, ताकि जिन अभ्यर्थियों के आवेदन रिजेक्ट हुए हैं वे अपना नाम देख सकें। वहीं, आयोग ने सलाह भी जारी की है कि अप्लाई करने से पहले दिए हुए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़े, उसके बाद ही किसी पद के लिए रजिस्ट्रेशन करें। आपको बता दें कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) (पोस्ट कोड 903) में 23 पदों के लिए जो आवेदन मांगे थे। इस पद के लिए कुल 66 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन भेजे हैं। जिनमें 4896 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए गए हैं।

वहीं, जूनियर इंजीनियर (पोस्ट कोड 900) में पांच पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। आयोग ने इस पोस्ट कोड के 1648 आवेदन रद्द किए हैं। इनमें 488 ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए गए हैं, जिन्होंने दूसरी कैटेगिरी से ही अप्लाई कर दिया था। इसके अलावा 1160 अभ्यर्थियों के आवेदन अधूरे या फिर समय पर फीस जमा न करवाने के चक्कर में रद्द किए गए हैं। इस पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा 29 अगस्त को शाम के सत्र में दो से चार बजे तक आयोजित की जाएगी। ऐसे में परीक्षा से पूर्व ही अभ्यार्थियों का आवेदन रद्द कर दिया गया है।