माओवादी हमले के विरोध में उतरी अभाविप

एसके शर्मा । हमीरपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने माओवादियों के कायरतापूर्ण हमले के विरोध में बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया। जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि माओवादी कम्युनिस्ट विचारधारा के लोग हैं जो चीन के तानाशाही रवैये को आदर्श मानकर बंदूक के जोर पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं। यही कम्युनिस्ट विचारधारा के लोग 1962 में इस देश के विरोध में खड़े थे।

उन्होंने कहा कि माओवादी माओ को आदर्श मानकर देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं। वामपंथियों ने हमेशा ही इस देश को तोड़ने और देश की सेना को गालियां देने का काम किया है। यह वामपंथी विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अंदर इस विचारधारा को बढ़ाने का काम कर रहे हैं और देश के शिक्षण संस्थानों में ही देश के विरुद्ध षड्यंत्र रचने का काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना माओवादी विचार को वामपंथी विचार को उखाड़ने का काम करेगी।