पंडित सुखराम बोले- मुझे बेटे अनिल शर्मा को विधायक और पोते आश्रय को सांसद देखने की इच्छा

उज्जवल हिमाचल । डेस्क

नगर निगम चुनाव में 93 साल की उम्र में पंडित सुखराम ने अपने पुत्र अनिल शर्मा और पौत्र आश्रय शर्मा के साथ समखेतर वार्ड के कन्या स्कूल मंडी बूथ में जाकर मतदान किया। उन्होंने कहा कि इच्छा है कि पोते आश्रय शर्मा को मंडी संसदीय क्षेत्र का सांसद और पुत्र अनिल शर्मा को मंडी सदर का एक बार फिर विधायक बनता देखूं। इस मौके पर मंडी वासियों का आभार भी जताया।

कागड़ा के धर्मशाला और पालमपुर में शाम चार बजे तक 48.00 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंडी में 53.00 प्रतिशत और सोलन में 48.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।

कागड़ा के धर्मशाला और पालमपुर में दोपहर दो बजे तक 44.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंडी में 47.20 प्रतिशत और सोलन में 41.20 प्रतिशत मतदान हुआ है।

दोपहर 12 बजे तक चार नगर निगमों धर्मशाला, पालमपुर, मंडी और सोलन में मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है। चुनाव आयोग के पास गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं आई है। कागड़ा के धर्मशाला और पालमपुर में दोपहर 12 बजे तक 28.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंडी में 29.60 प्रतिशत और सोलन में 27.40 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 

सुबह 10 बजे तक चार नगर निगमों धर्मशाला, पालमपुर, मंडी और सोलन में मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है। चुनाव आयोग के पास गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं आई है। कागड़ा के धर्मशाला और पालमपुर में सुबह दस बजे तक 12.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंडी में 13.20 प्रतिशत और सोलन में 12.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।