प्रदेश के लोगों को रेलवे की सेवा से रखा गया वंचित : पीसी विश्वकर्मा

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपूर नवभारत एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी विश्वकर्मा, देहरा कांग्रेस के नेता फौजा सिंह धीमान, क्षेत्रीय गठबंधन संयोजक सुभाष शर्मा ने संयुक्त रूप से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कांगड़ा घाटी रेलवे लाइन पर इंजन के ट्रायल पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि रेल मंत्रालय और विशेष कर फिरोजपुर रेलवे मंडल ने ऐसे ट्रायल करने को लेकर बहुत ही देर की है। लोगों को एक साल तक ट्रेनों की सेवा से वंचित रखा गया। लोग 10 रुपए की यात्रा बदले अव 100 रुपए खर्च करने को मजबूर हुए। रेलवे टेक्निकल विंग की ही यह जिम्मेवारी थी कि जल्द रिपेयर करवाकर ट्रेनों को चलाते। जो काम एक महीने का था उसे पूरा करने में 10 महीने क्यों लगा दिए गए जबकि डैमेज्ड ट्रैक लगभग 400 मीटर का था।

अंग्रेजों ने मैनुअल लेबर से ही तीन साल में 150 किलोमीटर लंबा ट्रैक बिछा दिया था,।बल्कि कई पुल भी साथ साथ बनाए थे,और तीन साल वाद ही ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू कर दी थी।विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांग की है कि कांगड़ा रेल लाइन को और चक्की पुल की रिपेयर पर इतना ज्यादा समय क्यों लग रहा है इसकी जांच करवाए। उन्होंने रेलवे के कांगड़ा घाटी रेलवे टेक्निकल विंग इतना कमजोर और लाचार क्यों बना दिया गया। विश्वकर्मा ने कहा कि उनका यह आंदोलन तव तक चलता रहेगा जब तक,पठानकोट और जोगिंदर नगर के बीच पहले की ही तरह रेल यातायात सामान्य नहीं हो जाता।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...