मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता: राजीव भारद्वाज

ज्वाली में भाजपा जन सभा में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बावजूद उमड़ा भारी जन सैलाब

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली विधान सभा क्षेत्र में लोक सभा के चुनावों को लेकर भाजपा प्रत्याशी संजय गुलेरिया के नेतृत्व में मंडल की समस्त टीम के प्रयास से अब तक चार ताबड़तोड़ जन सभाएं हुई। इन चारों सभाओं में कांगड़ा चंबा लोक सभा के प्रत्याशी राजीव भारद्वाज के चेहरे पर एक निराली रौनक देखने को मिलती रही। आज जो भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते लव के महाराणा प्रताप के ग्राउंड में मातृ शक्ति, युवा वर्ग और वरिष्ठ कार्यकर्ता के बीच जिस जोश व गर्मजोशी से लोक सभा सीट के प्रत्याशी राजीव भारद्वाज का स्वागत किया गया। उसके आगे किसी कांग्रेसी उम्मीदवार का टिकना बहुत मुश्किल है । शायद यही कारण रहा होगा कि आज दिन तक कांग्रेस पार्टी को कांगड़ा चंबा से चुनाव में उतारने के लिए कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है।

भारद्वाज ने कहा कि 2014 के लोक सभा के चुनावों में मोदी ने कहा था कि अगर मुझे दिल्ली के लाल किले में तिरंगा लहराने का मौका मिला तो मैं गरीबों के हित को मध्य नजर रखकर काम करूंगा। मोदी ने पिछले 10 वर्षों में कर के दिखाया। गरीबों की सेहत को देखते हुए आयुष्मान कार्ड चलाया जिसके तहत गरीब व्यक्ति पांच लाख तक का इलाज मुफ्त करवा सकता है। किसानों को सालाना छः हजार रुपए का योगदान दिया जाता है। महिलाओं को धुआं रहित किया। गरीबों को सस्ता राशन दिया। फ्री कोरोमा की वेक्सिन लोगों को दी गई। साठ साल के उपर के लोगों को पेंशन मुहैया करवाई है और यहीं कारण है कि आज लोक सभा के उम्मीदवार को कोई नहीं जानता केवल यहीं कहता है कि मोदी को वोट देना है।

ज्वाली क्षेत्र में गेहूं की कटाई का काम जोरों पर

इस दौरान खुशी से गदगद हुए कांगड़ा चम्बा सीट के भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने कहा कि ज्वाली क्षेत्र में गेहूं की कटाई का काम जोरों पर है और ऊपर से मौसम खराब है और ऐसी स्तिथि में भी इतना भारी जन सैलाब उमड़ा है। इस सैलाब को देख कर मैं दावे से कह सकता हूं कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस भारी जन सैलाब का श्रेय ज्वाली के लोक प्रिय नेता संजय गुलेरिया और उसके मंडल की समस्त टीम को जाता है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवम् मंत्री हरबंस सिंह राणा, त्रिलोक कपूर, यशवीर जमवाल, मंडल अध्यक्ष धीरज अत्री, महामंत्री डाक्टर राजिंदर सिंह, एचएस मस्ताना, उपाध्यक्ष जगदीप सिंह, गुरमीत कौर, सचिव सुलक्षण शर्मा, सरिता सनौरिया, दविंदर धीमान,महिला मोर्चा अध्यक्ष शालू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या परमजीत मनकोटिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष लब्बू परमार, सेठी ठाकुर, संजय राणा, अखिल मन्हास, केतन जरियाल, अमित गुलेरिया, रजनीश सुन्नू, अब्बू गुलेरिया, निशांत शर्मा, अंशुल शर्मा, अभिषेक चौधरी, प्रवीन चौधरी , नीतू कुमारी, एक्स सूबेदार पवन सिंह, एक्स बैंक मैनेजर पवन कुमार, मोंटू गुलेरिया, रविंद्र गुलेरिया, पंडित विपन शर्मा, राकेश पटियाल, इच्छर सिंह, इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...