पार्क के सौंदर्यीकरण की डीपीआर मंजूरी को भेजी: अशोक शर्मा

नूरपुर नगर परिषद बोले, शहर में पार्किंग के ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट किए जाएंगे विकसित

विनय महाजन । नूरपुर 

नूरपुर नगर परिषद के वार्ड 8 में बने पार्क के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को डीपीआर को मंजूरी के लिए भेजा गया है। यह जानकारी अध्यक्ष अशोक शर्मा शिब्बू ने दी। उन्होंने बताया कि धन की उपलब्धता होते ही पार्क का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्ड दो में बनी पार्किंग को भी ठेके पर देने का नगर परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया है,  उन्होंने बताया कि वहां मेन गेट लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शहर में गाडिय़ों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ रही है व नगर परिषद का यह प्रयास है कि शहर में पार्किंग के ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट विकसित किए जाएं। अशोक शर्मा ने कहा कि पचायत गही लगोड़ में कूड़ा संयत्र लगाने के लिए भूमि नगर परिषद के नाम पर हो चुकी है व उसकी डीपीआर तैयार करके भेज गई है। उन्होंने कहा वन मंत्री राकेश पठानिया के सहयोग से जल्द से जल्द कूडा संयंत्र यूनिट का काम शुरू करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जल्द ही वन मंत्री राकेश पठानिया हनुमान मंदिर के निकट बनी पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि नूरपुर शहर को स्वच्छ व विकसित करना उनका लक्ष्य है व वन मंत्री राकेश पठानिया के सहयोग से नूरपुर शहर को स्वच्छ व विकसित बनाया जाएगा।