SPU का दायरा कम करने पर ABVP ने देहरी इकाई में किया धरना प्रर्दशन

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठनात्मक जिला नूरपुर देहरी इकाई मे किया धरना प्रदर्शन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना कल से ही राष्ट्र हित, छात्र हित व समाज हित में कार्य करती आ रही है। विद्यार्थी परिषद हर बार उन छात्र विरोधी निर्णय का विरोध करते हुए उन निर्णय को वापस करवाने को लेकर आंदोलन विद्यार्थी परिषद ने हर बार किया है। उसके परिणाम स्वरुप विद्यार्थी परिषद ने अनेकों आंदोलन देश के लिए, समाज के लिए तथा विद्यार्थियों के हित के लिए समर्पित किए हैं। प्रदेश के सभी महाविद्यालयों की आधारभूत संरचना सुदृढ़ करने हेतु प्रदेश के सभी महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम समय से घोषित न होने हेतु, प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में हॉस्टल की सुविधा देने हेतु, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश लागू करने हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नूरपुर जिला की देहरी इकाई के कार्यकर्ताओं ने आज धरना प्रदर्शन करके अपना रोष जताया।

यह भी पढेंः बागवानों पर पड़ रही दोहरी मार, पहले मौसम ने बर्बाद की फसल अब आढ़ती नहीं कर रहे भुगतान

कुछ दिनों पहले प्रदेश सरकार ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा कम करने का निर्णय लिया परंतु यह निर्णय छात्र हित के लिए सही नहीं है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय पर रोष प्रकट करते हुए देहरी इकाई मे धरना प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक अंकित शर्मा ने बताया कि अगर सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए तत्पर हैं। यह जानकारी प्रैस विज्ञप्ति में आज अंकित शर्मा जिला संयोजक अभाविप जिला नूरपुर ने दी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें