भारी बारिश से चुराह तीसा-बैरागढ़ पर झरना उफान पर, लगी वाहनों के पहियों पर ब्रेक

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

जिला चंबा के चुराह तीसा-बैरागढ मार्ग पर शनिवार की सुबह भारी बारिश हुई। जिस कारण तरवाई पुल के समीप बहने वाला झरना उफान पर आ गया। करीब आधे घंटे तक हुई इस बारिश के कारण सड़कों पर चलने वाले सभी वाहनों के पहियों पर इसलिए ब्रेक लगी रही क्योंकि तरवाई पुल के समीप यह झरना का पानी सीधे सड़क पर आ गिरता है। आपको यह भी बता दें कि बहने वाले पानी की गति इतनी तेज थी कि भूले से ही अगर कोई वाहन चालक इस रास्ते में गाड़ी को डाल देता तो तूफानी गति से बहने वाला यह मटमेला पानी अपने साथ ही वाहनों को बहाकर ले जाता। क्योंकि पानी का तेज बहाब और उसके साथ मलबा और बड़े-बड़े पत्थर ऊपर पहाड़ी से लगातार आ रहे थे।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें