एबीवीपी ने शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

विनय महाजन। नूरपुर
नुरपुर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई नूरपुर द्वारा प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर प्रधानाचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें परीक्षा परिणामों में देरी व पेपर चेकिंग प्रक्रिया में गड़बडिय़ों को शीघ्र दूर किया जाए। केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए।प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक व गैर शिक्षक के रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए। छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव शीघ्र बहाल किए जाएं। फर्जी डिग्री मामले व भ्रष्टाचार में संलिप्त सभी निजी विश्वविद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। कोरोना काल में सभी स्कूलों में बढ़ी हुई फीसों को शीघ्र वापस लिया जाए।